डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के छात्र छात्राओं ने देहरादून में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से तीन बसों को रवाना किया। गुरुवार को डोईवाला महाविद्यालय से छात्र-छात्राएं देहरादून रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल में आयोजित सभा में पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों की रैली का उत्साहवर्धन किया। रैली के साथ महाविद्यालय के डॉ सूरत सिंह बलूरी, डॉ पूनम पांडेय, डॉ अंजली वर्मा, डॉ शशिबाला उनियाल, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ राखी पंचोला, डॉ एनडी शुक्ल, डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल आदि उपस्थित रहे।