रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग.
रुद्रप्रयाग : जनपद के तल्लानागपुर क्षेत्र सतेराखाल मे विवेकानन्द नेत्र अस्पताल(रामकृष्ण मिशन आश्रम किशनपुर देहरादून) द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का लगाया गया। शिविर में 143 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में नेत्र रोग संबंधी दवाईयां,चश्मे भी वितरित किए गए। 15 नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु संस्था द्वारा नि:शुल्क इलाज देहरादून स्थित हायर सेंटर में किया जाएगा।सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा जिला मंत्री गम्भीर सिंह बिष्ट ने बताया कि रामकृष्ण मिशन द्वारा पहली बार सतेराखाल क्षेत्र में नेत्र शिविर के आयोजन से क्षेत्र में रहने वाले उन सभी लोगों को लाभ मिलेगा जिनको आंखों संबंधी दिक्कतें हैं।उन्होंने शिविर हेतु रामकृष्ण मिशन का धन्यवाद किया। इस मौके पर रामकृष्ण मिशन के प्रतिनिधि हनुमंत पंवार,भाजपा जिला मंत्री गम्भीर सिंह बिष्ट,प्रधान नारी दयाल सजवाण,डा.प्रिंसी सैनी,राकेश कुंवर,सौरभ रावत,सचेंद्र रावत,विक्रम पैलडा,गौरव सुपरियाल, बलदेव टम्टा,धर्मपाल सिंह रावत, गजाधर वशिष्ठ,जीतेन्द्र बर्तवाल,दीप्ति बर्तवाल,वीना देवी,सरोज बिष्ट, विनीता देवी,सत्या देवी,संतोषी बर्तवाल आदि मौजूद थे।