डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 17 मार्च को होगी। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में परीक्षा आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को सुबह 11 से एक बजे की पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा को देने के लिए 106 छात्र छात्राएं केंद्र पर पहुंचेंगे। प्रवेश पत्र विद्यालय समय में कार्यालय से प्राप्त किया जा सकते हैं। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से विद्यालय में पहुंचने को कहा है।