कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आईपीआर व आइक्यूएसी सेल के तत्वाधान में गूगल मीट द्वारा, (आईपीआर,) “बौद्धिक संपदा अधिकार “पर ऑनलाइन व्याख्यान सीरीज के द्वितीय दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने अपने वक्तव्य में आईपीआर के संवैधानिक अधिनियमों के बारे में विस्तार से समझाया। तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रीति रानी विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग ने अपने वक्तव्य में संबोधित करते हुए कहा कि बौद्धिक संपदा अधिकार के बारे में विस्तृत से समझाया, इसके अतिरिक्त हरित ईंधन पेट्रोकेमिकल रसायनों के पैटर्न के बारे में विस्तृत से व्याख्या की गई तथा पैटर्न और कॉपीराइट को विस्तृत रूप से विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाया। आईपीआर में संवैधानिक अधिनियम कौन-कौन से होते हैं उनका उपयोग किस प्रकार से किया जाता है विस्तार पूर्वक समझाया तथा इसी सत्र के अंतिम पड़ाव की और बढ़ते हुए कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर सरिता चौहान ने सभी गूगल मीट के माध्यम से जुड़े प्राध्यापक को छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय की प्राचार्य तथा मुख्य वक्ता के रूप में गूगल मीट के माध्यम से जुड़ी प्रोफेसर प्रीति रानी मैडम तथा कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे प्रोफेसर जुनिश कुमार तथा कार्यक्रम की सह-संयोजिका डॉक्टर अंशिका बंसल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।