रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की दो दिवसीय अंतर-कक्षीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-24 का शुभारम्भ जोश,उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मुख्य अतिथि राम किशोर ध्यानी तहसीलदार रुद्रप्रयाग,विशिष्ट अतिथि निर्मला पंत जिला क्रीड़ा अधिकारी रुद्रप्रयाग,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.दलीप सिंह बिष्ट एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ.जितेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि खिलाड़ियों की सोच का सकारात्मक होना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से दिन प्रतिदिन बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि खेल के माध्यम से हम एक स्वस्थ समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि खेल को अपनाते हुए हम युवा वर्ग को नशे से दूर ले जा सकते हैं, खेल के माध्यम से हम खिलाड़ी के अच्छे चरित्र का निर्माण कर सकते हैं अच्छा चरित्रवान खिलाड़ी एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई कि ‘‘हम शपथ ग्रहण करते हैं कि वार्षिक अंतर-कक्षीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पूर्ण शालीनता के साथ क्रीडा के सभी अधिकृत नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय के सम्मान एवं गौरवार्थ भाग लेंगे”।छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी ने अपनी उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की समारोहक डॉ.मनीषा सिंह द्वारा किया गया।सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले खेले गये जिसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल बालिका वर्ग में रीना विजेता एवं मीनाक्षी उपविजेता रही तथा एकल बालक वर्ग में हिमांक विजेता एवं रोहित उप विजेता रहे।युगल बालिका वर्ग में निधि एवं ऐश्वर्या विजेता एवं रीना एवं पूनम उप विजेता रहे।युगल बालक वर्ग में रोहित एवं हिमांशु विजेता तथा रितेश एवं नवीन कोठियाल उपविजेता रहे। टेबल टेनिस प्रतियोगिता के छात्र एकल वर्ग में हिमांशु विजेता एवं विष्णु दत्त सेमवाल उपविजेता रहे।छात्रा एकल वर्ग में मेघा विजेता एवं निकिता उप विजेता रही।छात्रा युगल वर्ग में करिश्मा एवं प्रियांशी विजेता तथा सोनिया एवं निकिता उप विजेता रही।छात्र युगल वर्ग में अभिषेक सिंह एवं सुनील सिंह विजेता तथा विष्णु दत्त सेमवाल एवं सौरभ जमलोकी उप विजेता रहे।कैरम प्रतियोगिता के एकल बालक वर्ग में नवीन कोठियाल विजेता एवं गौरव रजवार उप विजेता रहे। छात्रा एकल वर्ग में हिमानी विजेता एवं शैलजा नेगी उपविजेता रही। युगल बालक वर्ग में दिवाकर बुडेरा एवं अखिलेश पंवार विजेता तथा अंकित एवं प्रशांत कुमार उप विजेता रहे।युगल बालिका वर्ग में पूनम एवं प्रियांशी विजेता तथा हिमानी एवं नेहा कंडारी उप विजेता रही।शतरंज प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दिव्यांशु विजेता तथा हिमांशु बिष्ट उप विजेता रहे तथा बालिका वर्ग में साक्षी विजेता तथा राखी राणा उप विजेता रही।इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के सदस्य डॉ.राजेश शाह,डॉ.तनुजा मौर्य,डॉ.कनिका बड़वाल,डॉ.संदीप शर्मा,जितेन्द्र रावत के साथ ही डॉ.हरिओम शरण बहुगुणा,डॉ.कृष्णा रावत,डॉ.सुखपाल सिंह रौतेला,डॉ.गिरिजा प्रसाद रतूड़ी,डॉ.दीपाली रतूड़ी डॉ.अरविंद सजवाण,डॉ.अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी, डॉ.दीपक पटेल,डॉ.प्रमोद सिंह रावत,डॉ.अनुज कुमार,डॉ.शशि बाला पंवार,डॉ.मनीषा डोभाल,डॉ.आंचल रावत,छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी,उपाध्यक्ष खुशी नेगी,महासचिव अजय कुमार,कोषाध्यक्ष भानु चमोला एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।