कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। डॉ० पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में सत्र 2023-24, 19 मार्च 2024 को वार्षिक क्रीडा समारोह का उद्घाटन 19 मार्च 2024 को वार्षिक क्रीड़ा समारोह कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवांर का स्वागत क्रीड़ा प्रभारी डॉ० अजीत सिंह, सह संयोजक हीरा सिंह द्वारा बैच अलंकृत करके किया गया। समारोहक डॉ० शोभा रावत द्वारा भोजपत्र माला से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समस्त संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं बीएड एवं एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स, बायोटेक के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समारोह का प्रारम्भ मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवांर द्वारा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर किया गया। गोला फेंक छात्रा वर्ग में प्रथम कु० बैशाली द्वितीय ईशा, तृतीय निकिता भट्ट एवम छात्र वर्ग मे कार्तिक कुमार प्रथम, द्वितीय शिवांशु शाह, व तृतीय पवेंद्र सिंह बिष्ट रहे। ऊंची कूद छात्राओं में प्रथम स्थान आरती रावत, द्वितीय स्थान प्रीति, तृतीय स्थान साक्षी, एवं छात्र वर्ग में प्रथम अजीत गुसाईं द्वितीय सागर रावत तृतीय अमन सिंह रावत रहे। 400 मीटर दौड़ छात्र वर्ग मे प्रथम अशफाक अली, द्वितीय आसिफ एवम तृतीय मनदीप सिंह, छात्रा वर्ग प्रथम ललिता रावत, द्वितीय आरती रावत तृतीय निकिता भट्ट रही। तार गोला प्रक्षेप छात्रावर्ग में प्रथम ईशा द्वितीय प्रिया रावत छात्रवर्ग में गौरव सिंह, द्वितीय कुनाल सिंह तृतीय कपिल कुमार रहे।चक्का प्रक्षेप छात्रा प्रथम ईशा, द्वितीय प्रिया रावत तृतीय रवीना रही। लंबी कूद छात्रा में आरती रावत, द्वितीय प्रिया रावत तृतीय साक्षी एवं छात्र वर्ग में प्रथम अशफाक अली, द्वितीय आशिफ अली तृतीय अजय सिंह रहे।उछल कदम कूद छात्रवर्ग में प्रथम अशफाक अली, द्वितीय सागर रावत, तृतीय मनदीप सिंह बिष्ट छात्रा वर्ग मे प्रथम कु० ईशा, द्वितीय कु० आरती रावत, तृतीय कु प्रिया रावत। 800 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में प्रथम ललिता रावत, द्वितीय स्नेहा, तृतीय संध्या छात्र वर्ग में प्रथम आयुष डोबरियाल, द्वितीय स्थान पर आसिफ अली तृतीय अमरजीत सिंह रहे। वार्षिक क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिन में संपन्न हुई प्रतियोगिताओं के विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर एम डी कुशवाहा, प्रोफेसर आदेश कुमार, प्रोफेसर आशा देवी, प्रोफेसर पी एन यादव, प्रोफेसर आर एस चौहान, कार्यक्रम की समारोहक डॉ० सुषमा थलेड़ी, डॉ० शोभा रावत, मीडिया प्रभारी डॉ० ऋचा जैन, डॉ० संदीप कुमार, डॉ० सीमा कुमारी, डॉ० अरुणिमा, डॉ० नीता भट्ट, डॉ० प्रियंका अग्रवाल, डॉ० सुनीता नेगी, डॉ० रंजना, डॉ० कविता रानी, डॉ० तृप्ति दीक्षित, डॉ० मानसी वत्स, डॉ० संदीप अग्रवाल डॉ० अंशिका, डॉ० श्रद्धा, डॉ० प्रियम अग्रवाल, डॉ० विजय लक्ष्मी, डॉ० ममता रावत, डॉ० अंजू थपलियाल, डॉ० दया किशन जोशी, डॉ० संदीप किमोठी, शेखर मैठाणी, सुनैना शर्मा, अंजली बडोला आदि समस्त प्रध्यापक, कर्मचारी गण एवं छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल मौजूद रहे।