कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अर्द्ध सैनिक बलों के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था।जिसके क्रम में आज दिनाँक 19.03.2024 को पौड़ी पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर अर्द्ध सैनिक बलों के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए आने-जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गई। पौड़ी पुलिस द्वारा प्रत्येक चेक पोस्ट पर वाहनों की सतर्कता एवं गहनता से चैकिंग की जा रही है।