डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। गन्ने के बकाया भुगतान को मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मिल प्रशासन क़ो दिया ज्ञापन। किसानों ने बताया को 20 जनवरी 2024 के बाद डोईवाला गन्ना मिल प्रशासन द्वारा कोई भुगतान नहीं किया गया। बकाया गन्ने के भुगतान को शीघ्र करने के लिए किसानों ने ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि मिल प्रशासन द्वारा भुगतान के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं लिए जाने से किसानों में रोष है। ज्ञापन देने वालो मे किसान सभा डोईवाला मंडल के अध्यक्ष बलबीर सिंह, याकूब अली, उमेद बोरा, पूरन सिंह, बलबीर सिंह, प्रेम सिंह, किशन सिंह, रघुवीर सिंह आदि थे।