डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला कोतवाली अंतर्गत हर्रावाला निवासी एक व्यक्ति (नाम गोपनीय) ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया की 16 मार्च को उनकी पुत्री अपने भाई को साथ लेकर सूर्य प्रकाश कोचर की पत्नी के कहने पर उनके यहाँ बच्चो को टयूशन पढाने के लिए विंडलास रिवर वैली गंगा-1 गयी तथा अभियुक्त सूर्य प्रकाश कोचर द्वारा वादी के पुत्र व पुत्री को तरल पेय (बनाना शेक) मे नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। कोतवाल विनोद गोसाई ने बताया कि तहरीर के आधार पर पंजीकृत किया गया। अभियुक्त सूर्य प्रकाश कौचर पुत्र निवासी कुआंवाला को गिरफ्तार किया गया।