डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा के संगठनात्मक जिले ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता योजना बैठक का आयोजन किया।बुधवार को डोईवाला में हुई बैठक में धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा के सभी मोर्चो के पदाधिकारी शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा सभी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी को 5 लाख से अधिक वोटो से विजयी बनाना है। कहा कि केंद्र सरकार के कार्यों की बदौलत इस बार 400 से अधिक सीटे जीतकर केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्र स्तर पर काम कर रहे हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता को हर एक बूथ स्तर पर काम करके भाजपा को मजबूत बनाना है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सभी बूथों को मजबूत रखने में पन्ना प्रमुखों की अहम भूमिका रहेगी। बूथ मजबूत रहेगा तो वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके कल्याण के लिए काम करती है और आगे भी करती रहेगी। बैठक में ऋषिकेश विधानसभा चुनाव प्रभारी करन बोहरा, विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी, दीवान सिंह रावत, संदीप गुप्ता, नरेंद्र नेगी, चंद्रभान पाल, भारत गुप्ता, प्रमुख नगीना रानी, रोहित छेत्री, संजय चौहान, रामेश्वर लोधी, आरती लखेड़ा, पुरषोतम डोभाल, सुन्दर लोधी आदि थे।