कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा माह फरवरी की मासिक अपराध समीक्षा बैठक कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में माह फरवरी की अपराध समीक्षा गोष्ठी में सभी थाना व शाखा प्रभारियों का परिचय प्राप्त किया गया। थाना प्रभारियों से प्रत्येक थाने की भौगोलिक स्थिति, अपराधों एवं जनपद के पुलिस क्षेत्र और राजस्व क्षेत्र के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी प्राथमिकताएं बताकर सभी से पूर्ण मनोयोग, पारदर्शिता एवं ईमानदारी से कार्य करने हेतु कहा गया साथ ही बताया कि किसी भी कार्मिक को व्यक्तिगत रूप से अगर कोई समस्या आती है तो उसे अवश्य शेयर करें। इसके अलावा समस्त प्रभारियों से उनके अधीन नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान करने हेतु आश्वासन दिया गया ।समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में स्वंय मतदेय स्थलों का भ्रमण कर समय से मतदेय स्थलों की संवेदनशीलता का आंकलन कर पहले से ही तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया। आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानो एवं निजी सम्पतियों पर लगी प्रचार सामग्री को नियमानुसार हटाया जाए तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का शत-प्रतिशत एवं कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अस्लाहों के सत्यापन करने व चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव के दौरान अवैध शराब तथा अवैध नकदी की रोकथाम हेतु जनपद में स्थापित सभी अर्न्तजनपदीय व अर्न्तराज्यीय बैरियरों के साथ-साथ आन्तरिक मार्गो पर स्थापित किये गये बैरियरों पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्द्वसैनिक बलों को नियुक्त कर अवैध शराब व अवैध नकदी की रोकथाम हेतु जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैकिंग करेंगे। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से धार्मिक व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले, अभ्रद टिप्पणी या गलत प्रचार-प्रसार कर किसी प्रकार की झूठी अफवाएं फैलाकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सोशल मॉनटिरिग सैल की सहायता से सर्तक दृष्टि रखी जाए व इस प्रकार के अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। नोडल अधिकारी चुनाव को निर्देशित किया गया कि ऐसे सभी पुलिस कर्मी जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाना है, उक्त सभी के पोस्टल बैलेट मंगवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही को समय से पूर्ण कर लिया जाये तथा जिन पुलिस कर्मियों द्वारा निर्धारित समयावधि में पोस्टल बैलेट से सम्बन्धित सूचना उपलब्ध न करायी जाये तो उनके विरूद्व आवश्यक विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। समस्त थाना प्रभारी वर्तमान में ऐसे सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित कर ले जो निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते है उनके विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर समय से जिला बदर की कार्यवाही कर ली जाये। पुलिस के तीन मूलभूत कार्य-अपराध की रोकथाम व अनावरण, यातायात व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था बतायी गयी। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर यातायात पूर्ण रूप से सुचारू रखेंगे। सर्वसम्बन्धित अधिकारियों को अपने अधीनस्थों को साथ लेकर अनुशासन, टीम भावना एवं पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। आधुनिक युग में हो रहे साइबर क्राइम व आनलाइन धोखाधड़ी आदि से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये साइबर अपराधों की रोकथाम व जन -जागरूकता हेतु अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के दृष्टिगत नशे के दुष्परिणाणों से बच्चों एवं युवाओं को जागरूक करने के साथ साथ ड्रग्स का नियमित सेवन करने वालो को चिन्हित कर सूचीबद्ध कर उनके शिक्षण संस्थानों व अभिभावकों से मुलाकात कर प्रारम्भ में सुधारात्मक कार्यवाही करने तत्पश्चात कठोर वैधानिक कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया गया। सीएम हेल्पलाइन-1905 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा की गयी तो सीएम हेल्पलाइन-1905 पर कुल 87 शिकायतें प्राप्त हुये जिसमें से 76 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हेतु समस्त थाना प्रभारियों निर्देशित किया गया। मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में मुख्यतः कोतवाली कोटद्वार में 09 एवं कोतवाली श्रीनगर में 04 शिकायती प्रार्थना पत्र लम्बित हैं। सम्बन्धित थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 26, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 94, ओवर लोडिंग करने पर 14, बिना हेलमेट 371, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 65, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 45 चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही 93 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त समीक्षा गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर आर के चमोली, क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी, चुनाव सेल प्रभारी निरीक्षक डी.एस कप्रवाण, प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार व समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।