डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। देहरादून–हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन गाड़ियों की भिडंत हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग दुर्घटना में घायल हो गए। चौकी हर्रवाला अंतर्गत लच्छीवाला हाईवे पर स्थित दरडेश्वर मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना हो गई। बुधवार सुबह लगभग 6 बजे कुआंवाला जंगल में मारुति ऑल्टो 800, ईको और ईको स्पोर्ट गाड़ी को आपस में जोरदार टक्कर हो हुई। जिसमे तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईको गाड़ी में कुल 07 लोग सवार थे। जिनमे दो बच्चे, तीन पुरुष और दो महिलाएं थीं। हादसे में एक महिला, एक पुरुष तथा एक बालक की मौत हो गई। जबकि अन्य दोनो वाहनों में एक–एक लोग घायल हुए हैं। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया की सड़क दुर्घटना में घायलों की कुल संख्या 06 है। जिन्हे आपातकालीन वाहन एम्बुलेंस की सहायता से दून अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।