डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बृहस्पतिवार को हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोईवाला के गृह वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य महेश चंद्र गुप्ता ने विद्यालय का परीक्षा परिणाम की घोषणा की। विद्यालय में रुद्राक्ष राजपूत ने 92% अंक प्राप्त करके सर्वाधिक अंक प्राप्त किये तथा विद्या मंदिर में छात्रा किरन ने 72.5% अंक प्राप्त करके सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय व्यवस्थापक ने सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए छात्र छात्राओं को शुभ आशीष देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि विनय कंडवाल ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताया। साथ ही पुरस्कार वितरण एवं अंक तालिका वितरण की गई। कार्यक्रम में ईश्वर अग्रवाल, राकेश कुमार, सम्पूर्णा नन्द थपलियाल, नरेंद्र नेगी, कैलाश मित्तल, बॉबी शर्मा आदि उपस्थित रहे।