रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: – जनपद रुद्रप्रयाग में आजकल शराब की उपदुकानों की स्वीकृति की खबरों को सुनते ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का पारा चढ़ चुका है,पारा चढ़ना,विरोध करना स्वाभाविक है क्योंकि नशे के कारोबार को कोई भी अपने नजदीक देखने भी नहीँ चाहता है.
आपको बताते चले कि जनपद के दश्ज्यूला क्षेत्र के गढीधार जग्गी कांडई में आबकारी विभाग शराब की उप दुकान खोलने जा रहा है, जैसे ही क्षेत्र की महिला मंगलदलों एंव जनप्रतिनिधियों को शराब की उपदुकान खुलने की जानकारी मिली तो वहीँ आज महिलाओं ने आक्रोशित होते हुए सडको पर उतरी और जमकर गढीधार में शराब कारोबारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। वहीँ दशज्युला क्षेत्र की विभिन्न गाँवों से आई महिला मंगलदलों से जुडी महिलाओं ने शासन प्रशासन पर शराब कारोबारियों के द्वारा अब ग्रामीण इलाकों तक शराब पहुँचाने तथा क्षेत्र के लोगों को नशे की लत में झोकने का आरोप भी लगाया। इससे पहले क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एंव महिला मंगलदलों के द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया और अपील की गईं कि गाँवों के शान्त व सौहार्दपुर्ण माहौल को जीवित करने हेतु यथा शीघ्र गढीधार में स्वीकृति उप दुकान को निरस्त की जाये। आज तय कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न गाँवों से आई महिलाओं की भीड़ ने गढीधार में स्वीकृत शराब की उप दुकान के विरोध में सडक पर रैली निकाली व नशा के मुक्ति के नारों के साथ गढीधार मे धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया, साथ ही शासन प्रशासन को चेतावनी भी दीं कि जल्द ही दशज्युला क्षेत्र से शराब की उपदुकान निरस्त नहीँ हुई तो जन आंदोलन होगा.शराब नशे के कारोबार को क्षेत्र में चलने नहीँ दिया जायेगा.












