देहरादून (प्रियांशु सक्सेना)। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मंगलवार दुपहर को वायु सेना के विशेष विमान से देहरादून (जौलीग्रांट) एयरपोर्ट पहुंची। जहां राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया और आगामी चार धाम यात्रा के लिए आमंत्रण दिया। जिसके बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से ऋषिकेश एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुई। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति परमार्थ में आयोजित गंगा आरती में शामिल होंगी। जिसके बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से राजभवन देहरादून को रवाना होंगी। स्वागत करने वालो में महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आदि उपस्थित रहे।