रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली/देवाल। विकास खंड देवाल के अंतर्गत मंदोली राइडर्स क्लब ने अपनी पहली वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। देवाल के मंदोली गांव में मुंदोली राइडर्स क्लब के द्वारा अपनी प्रथम वर्ष गांठ मनाई गई।इस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि लोहाजंग -मंदोली व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह पुजारी ने रीबन काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर उन्होंने क्लब के द्वारा क्षेत्र की युवतियों को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।इस अवसर पर क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब से जुड़ी युवतियों ने मात्र एक वर्ष में ही कई तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सफलता हासिल की हैं। बताया कि साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए लगातार लड़कियों के बीच साईकिल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। क्लब का उद्देश्य लड़कियों को साइकिलिंग प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करवाना है। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाने, श्रमदान की भावना को पुनः विकसित करने, लोक-संस्कृति का प्रचार प्रसार करना मुख्य लक्ष्यों में सुमार हैं।इस अवसर पर क्षेत्र के वांण, कुलिंग, हरनी, मुन्दोली, बांक आदि गांवों की महिला मंगल दलों, स्कूली छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मौके पर एकल गीत, समूह गीत, नाटक, विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस मौके पर भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।