रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि भले ही उन्होंने सक्रीय राजनीति से सन्यास ले लिया हैं, परंतु उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाना के लिए वें हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।
एक विवाह समारोह में ग्वालदम पहुंच पूर्व गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ग्वालदम में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वे सक्रिय राजनीति से दूर हो चुके हैं और सन्यास ले चुके हैं ,दरसल मीडिया द्वारा चौथे चरण के मतदान के बाद देश की राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने अपने राजनीतिक सन्यास का एलान किया
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड आत्मनिर्भर बन रहा है। कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए उनका विजन है कि यहां का युवा कृषि ,बागवानी ,मतस्य पालन,और अन्य क्षेत्रों में स्वरोजगार को अपना कर आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने के उनके विजन को साकार करे पूर्व राज्यपाल कोश्यारी ने कहा कि वे युवाओ को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए और इस पहल के लिए उत्तराखंड के दूरस्थ गांवो का भ्रमण कर युवाओ को प्रेरित कर रहे हैं।