चमोली गौचर: जिले में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली का करंट लगने से 16 युवकों की असमय मृत्यु पर नगर कांग्रेस कमेटी गौचर द्वारा आज दिनांक 21 जुलाई को रामलीला मैदान गौचर में सुबह 11 बजे दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शोक सभा की गयी साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।श्रद्धांजलि देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नेगी’ नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पंवार’ नगर महामंत्री मनोज नेगी’ नगर महामंत्री महांबीर नेगी’ बिजय प्रसाद डिमरी,रजनी लिंगवाल, एम एल राज, मदन लाल टमटा ,शिवलाल भारती, राकेश शैली,सन्दीप नेगी , सुनील शाह, हरीश कुमार,राजेन्द्र नेगी,सन्तोष कोहली,बिनोद कुमार, गजपाल लाल, आदि मौजूद रहे।