हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। नगर क्षेत्र थराली के अंतर्गत थराली-देवाल-वांण राजमार्ग के किमी एक में शीतकाल की पहली बारिश में भैरव मार्केट में सड़क पर जलभराव की शिकायत पर तत्काल लोनिवि थराली ने कार्यवाही करते हुए सड़क के हिल साइड का मलवा हटाने के साथ ही भैरव मंदिर से लेकर नगर पंचायत थराली के द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय के आगे से छामेला गद्देरे तक कच्ची नाली का निर्माण कर जलभराव को दूर कर दिया है।जिस पर स्थानीय व्यापारियों एवं राहगीरों ने राहत की सांस ली हैं। दरसअल पिछले वर्ष अगस्त माह में थराली में आई आपदा के कारण थराली के अन्य क्षेत्रों के साथ ही थराली -देवाल राजमार्ग पर भैरव मंदिर क्षेत्र में भी भारी तादाद में भूस्खलन हुआ था।
लोनिवि थराली ने तब हालांकि सड़क को यातायात के लिए खोल दिया था किंतु काफी मलवा सड़क पर ही पड़ा रह गया था, शुक्रवार की दोपहर से शुरू हुई शीतकाल की पहली बारिश में ही भैरव मार्केट में बढ़े स्तर पर सड़क में जलभराव हो गया था।जिस कारण स्थानीय दुकानदारों एवं राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।जिस पर शनिवार को नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत सहित स्थानीय व्यापारियों ने लोनिवि थराली से जलभराव की स्थिति से निपटने की मांग की। लोनिवि थराली के सहायक अभियंता एसपीएस नेगी ने बताया कि राजमार्ग पर जलभराव की स्थिति की जानकारी मिलते ही विभाग ने अवर अभियंता अमित पुरोहित के नेतृत्व में जेसीबी मशीन एवं मजदूरों को भैरव मार्केट में भेज कर मलवा हटाने के साथ ही सड़क के हिल साइड में भैरव मंदिर से नगर पंचायत थराली के द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय के आगे से छामेला गद्देरे तक कच्ची नाली का निर्माण कर मार्केट में भरें पानी को हटवाने में शनिवार की देर रात तक सफलता हासिल कर ली है। सहायक अभियंता एसपीएस नेगी ने बताया नगर पंचायत के द्वारा सड़क के किनारे सुलभ शौचालय निर्माण के कारण पानी निकासी में समस्या आई थी शौचालय के आगे नाली बना दी गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां पर पक्की नाली का निर्माण कर जलभराव की समस्या का स्थाई हल निकाल लिया जाएगा। शनिवार देर रात पानी की निकासी हों जाने पर स्थानीय व्यापारियों ने राहत की सांस ली हैं।











