डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोईवाला स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में जनवरी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। महाविद्यालय परिसर में स्थित यह अध्ययन केंद्र अपनी सुगम और सुविधाजनक स्थिति के कारण शिक्षार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है। इस सत्र में इग्नू द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इग्नू के नियमों के अनुसार, जो अभ्यर्थी किसी रोजगारपरक कार्य में संलग्न हैं या किसी विश्वविद्यालय के नियमित (संस्थागत) छात्र हैं, वे एक ही सत्र में दो अलग-अलग विश्वविद्यालयों से डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम कर सकते हैं। इग्नू का पाठ्यक्रम देशभर में एक समान होने के कारण यह सैनिकों तथा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से लाभदायक है। इसके अतिरिक्त गृहणियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए भी इग्नू में अनेक उपयोगी और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। महाविद्यालय की इग्नू समन्वयक डॉ. राखी पंचोला ने बताया कि औद्योगिक एवं कृषि क्षेत्र से संबंधित कई ऐसे पाठ्यक्रम हैं, जिनका अध्ययन कर व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार कर सकता है और आत्मनिर्भर बन सकता है। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट ने छात्र-छात्राओं से इन पाठ्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील करते हुए इसे उनके भविष्य के लिए उपयोगी बताया।











