डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में थाना रानीपोखरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि 26 जनवरी को बागी भोगपुर निवासी व्यक्ति की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से 14 वर्षीय किशोरी को बरामद कर आरोपी रोशन (23) निवासी मोतीपुर, लखीमपुर खीरी (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर मुकदमे में संबंधित धाराएं बढ़ाई गई हैं। आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।












