डोईवाला। विकासखंड डोईवाला की ग्राम पंचायत रखवाल गांव में कोड़सी मोटर मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत को लेकर विवाद गहरा गया। लोनिवि में की गई इस शिकायत पर ग्रामीणों ने कड़ा ऐतराज जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस भूमि को लेकर शिकायत की गई है, वह पूरी तरह निजी नाप भूमि है, जिस पर पूर्व से मंदिर स्थापित था। खाले में आई बाढ़ के कारण मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके चलते वर्तमान में उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। आरोप है कि पूर्व प्रधान द्वारा जानबूझकर गलत शिकायत की गई, जिससे गांव में अनावश्यक विवाद उत्पन्न हुआ। इसी को लेकर रविवार को ग्राम प्रधान दीपक रावत के नेतृत्व में काफी ग्रामीण पूर्व प्रधान के आवास पर पहुंचे और शिकायत के आधार पर नाराजगी जाहिर की। ग्राम प्रधान दीपक रावत ने कहा कि जिस भूमि को लेकर आपत्ति जताई गई है, वह सरोज बाला और उनके परिवार के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है। निजी भूमि पर बन रहे मंदिर के विरोध में की गई शिकायत से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। वहीं, सरोज बाला, बृजेश, राजकुमार, शकुंभरी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि मंदिर उनकी निजी भूमि पर ही स्थापित है और उसका केवल जीर्णोद्धार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर गांव के विकास और सौहार्द के लिए एकजुट रहना चाहिए। इस दौरान विवेक रावत, नरेंद्र तोमर, संजय रावत, विजेंद्र रावत, देवेंद्र भट्ट, शोभित रावत, सोहन सिंह राणा, सुंदर सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह रावत, अखिल पुंडीर, ज्ञान बाला, दीपक भट्ट आदि ग्रामीणों ने मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की।











