डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला में एक बाहरी युवक द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर प्रधानाध्यापक समेत अन्य शिक्षकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद विद्यालय स्टाफ में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जूनियर हाई स्कूल तेलीवाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला में संयुक्त रूप से प्रार्थना सभा चल रही थी। इसी दौरान स्कूल के समीप रहने वाला व्यक्ति विद्यालय परिसर में घुस आया और शिक्षकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। आरोप है कि उसने प्रधानाध्यापक सहित दो अन्य शिक्षकों के साथ मारपीट की तथा विद्यालय में रखे फर्नीचर में तोड़फोड़ भी की। विद्यालय की प्रधानाध्यापक ऊषा देवी ने बताया कि आरोपी युवक ने न केवल शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि छात्राओं के प्रति भी अश्लील और अभद्र टिप्पणियां कीं, जिससे विद्यालय की छात्राएं भयभीत हो गईं। उन्होंने बताया कि उक्त युवक पूर्व में भी कई बार विद्यालय आकर शिक्षकों से बदतमीजी कर चुका है। घटना से आक्रोशित शिक्षकों व स्थानीय लोगों ने डोईवाला कोतवाली का घेराव कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में शिक्षकों द्वारा उप शिक्षा अधिकारी डोईवाला को भी लिखित रूप से अवगत कराया गया है। शिक्षकों ने विद्यालय स्टाफ व छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। प्रधानाध्यापक की लिखित तहरीर के आधार पर डोईवाला कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद सरफराज उर्फ मोनू निवासी तेलीवाला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।












