हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकास खंड देवाल के अंतर्गत उलंग्रा में आयोजित उलंग्रा प्रिमियम लिग क्रिकेट मैच 2025-26 का मैच पांडवास क्लब उलंग्रा ने सरकोट गांव की टीम को 7 विकेटों से हरा कर लिग मैच अपने नाम कर लिया है।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, देवाल के प्रमुख तेजपाल सिंह रावत एवं पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को समारोह में पुरस्कृत किया। उलंग्रा गांव के नागपानी फिल्ड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सरकोट एवं उलंग्रा के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए सरकोट की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 75 रन बनाए। इसके जवाब में पांडवास क्लब उलंग्रा ने 4 विकेटों के नुकसान पर 12 ओवरों में 76 रन बना कर लिग मैच जीत लिया। इसके बाद फिल्ड में ही आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भूपाल राम टम्टा ने आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भाईचारे के साथ प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में स्थानीय प्रतिभाशाली युवक, युवतियों को ही प्रतिभाग करवाने का प्रयास करना चाहिए।इस मौके पर देवाल प्रमुख तेजपाल रावत ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मौका मिलता हैं। देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने भी आयोजन की सराहना करते हुए विधायक से देवाल विकास खंड में जिला स्तरीय खेल मैदान के निर्माण की मांग की। इसके बाद अतिथियों ने विजेता टीम पांडवास क्लब उलंग्रा एवं उपविजेता सरकोट की टीम को ट्राफी एवं नकद पुरस्कार के साथ पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता का मैन ऑफ दा सिरिज अमन गड़िया व मैन ऑफ दा मैच पंकज रावत रहें। पुरूस्कार वितरण समारोह में भाजपा मंडल देवाल के अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री नरेंद्र बागड़ी, दर्शन दानू, फल्दियागांव के प्रधान प्रेम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ व्यवसाई खिलाप सिंह बिष्ट, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, किशोर घुनियाल, गंगा सुयाल,प्रताप राम, पुष्कर सिंह फर्स्वाण,पान सिंह तुलेरा, कृष्णा बिष्ट, आनंद बिष्ट,सुबोध फर्स्वाण,भूपाल सिंह परिहार, धर्मेंद्र बिष्ट आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।











