सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में श्रीनगर. रुद्रप्रयाग के बीच सम्राट होटल और नरकोटा के मध्य एनएच 58 लगातार हो रही बारिश और ऊपर पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद चल रहा है। जिस कारण जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत से जाने वाले यातायात को डायवर्ट किया गया है तथा लोगों से भी अपील की गई है कि बारिश के इस मौसम में कम से कम आवागमन करें।
इस स्थान पर मार्ग निरंतर बाधित होता जा रहा है, इसे खोलने के प्रयास सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा किये जा रहे हैं, परंतु ऊपर से मलबा निरंतर गिरता जा रहा है, जिस कारण मार्ग को सुचारू किए जाने में दिक्कतें आ रही हैं।
आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा कल से हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत कस्बा रुद्रप्रयाग का भ्रमण कर जनपद के अंदर लागू की गई यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। तत्पश्चात वे नरकोटा पहुंचे तथा इस स्थान पर बाधित राष्ट्रीय राजमार्ग का जायजा लिया गया।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से वार्ता कर इस मार्ग को यातायात हेतु सुचारू किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में कोई भी वाहन तथा यात्री इत्यादि इस स्थान पर मार्ग बन्द होने पर फंसे हुए नहीं हैं। इस स्थान सहित जनपद के अन्य स्थानों पर पर मार्ग बाधित होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सीमावर्ती जनपदों को समय.समय पर दी जा रही है तथा साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी सूचना स्थानीय जनमानस हेतु प्रसारित की जा रही है।
पुनः जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की जनपद रुद्रप्रयाग की संभ्रांत जनता से अपील है कि आप जहां पर भी हैं, वहीं पर सुरक्षित रहें, अनावश्यक आवागमन न करें, लगातार हो रही बारिश से जनपद में बहने वाली अलकनन्दा एवं मन्दाकिनी नदियों के जलस्तर में बेहताशा वृद्धि परिलक्षित हो रही है तथा ये दोनो नदियां उफान पर हैं, किसी भी प्रयोजन से नदी किनारे जाने से बचें।