हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। निपुण भारत मिशन के तहत विकासखंड देवाल के प्राथमिक शिक्षकों का दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अनुभवात्मक प्रशिक्षण दिया गया।
निपुण भारत मिशन के तहत बीआरसी तलौर में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय अनुभवात्मक प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अन्नाथ ने कहा कि निपुण भारत मिशन का लक्ष्य शिक्षकों को बाल वाटिका के तहत कक्षा 1 के बच्चों को 1 से 99 तक गिनती आना चाहिए,इस तरह कक्षा 2 के बच्चों को 1 से 999, कक्षा 3 के बच्चों को 1 से 9999 की गिनती को लिखना और उसे याद करवाने, 4 अंकों के जोड़ने, घटाने में निपुण करने का प्रयास करवाने के लिए शिक्षकों को प्रयास करना चाहिए।इस मौके पर प्राथमिक अनुभवात्मक प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी कैलाश आर्य ने कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को नए-नए नवाचार करने चाहिए।
वहीं प्रशिक्षण में सहायक अध्यापिकाओं ने कविता गान कर प्रशिक्षण को रोचक बनाया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन समापन मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दर्शन धपोला ने शिक्षकों का आह्वान किया कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को अपने-अपने स्कूलों में पूर्ण रूप से प्रयोग करने की अपील की इस मौके
संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेश जोशी,महामंत्री बलवीर बधानी, कोषाध्यक्ष आनंद गड़िया, हरीश तोरतियाल,पूरन बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन बलबीर बधानी ने किया।