पोखरी। चमोली जिले के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज गोदली में राजनीति विज्ञान में प्रवक्ता पद पर कार्यरत धन सिंह घरिया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में चुनाव ड्यूटी में किसी भी तरह के भत्ते आदि भुगतान न लेने की शपथ ली है।
मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में शिक्षक धन सिंह घरिया ‘पेड़ वाले गुरुजी’ ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र के जागरूक एवं समर्पित नागरिक होने के नाते लोकतंत्र की मजबूती के लिए किसी भी स्तर पर होने वाली चुनाव प्रक्रिया भागीदारी को अपना कर्तव्य मानता हूं। वर्तमान तथा भविष्य में किसी भी चुनाव में तैनाती हेतु टीए, डीए एवं निर्वाचन मानदेय का दावा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि उन्हें निर्वाचन कार्य करने के एवज में किसी तरह का मानदेय न दिया जाए। भविष्य में होने वाले चुनावों में किसी भी तरह का मानदेय न दिया जाए।
गौरतलब है कि धन सिंह घरिया को पेड़ वाले गुरूजी के नाम से भी जाना जाता है। वह पर्यावरण के प्रति समर्पित हैं।