
फोटो-
01- नामांकन के बाद भाजपा नेताओ के साथ प्रमुख पद की प्रत्याशी मीना रावत व अन्य पदो के प्रत्याशी।
02- कंाग्रेस प्रत्याशी हरीश परमार नांमाकन करने जाते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सीमंात विकास ख्ंाड जोशीमठ में प्रमुख पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुख पदो के लिए भी दो-दो नांमांकन हुए।
क्षेत्र प्रमुख पद के लिए शनिवार को ब्लाक मुख्यालय जोशीमठ मे निर्वाचन अधिकारी एलएम चमोला के सम्मुख भाजपा की ओर से मीना रावत व कांगे्रस की ओर से हरीश परमार ने नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए प्रतिमा देवी व महाबीर सिह ने तथा कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए संतोष लाल व दीपा देवी ने नामंाकन किया। निर्वाचन अधिकारी/मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री चमोला के अनुसार जाॅच उपरांत सभी नामांकन सही पाए गए।
दोनो राष्ट्रीय दलो ने अपने-अपने प्रत्याशियो का नामांकन हर्षोल्लास के साथ किया। नामांकन के दौरान बडी संख्या मे दोनो दलो के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बताते चले कि सीमांत विकास खंड जोशीमठ का क्षेत्र प्रमुख पद अनुसूचति जनजाति के लिए आरक्षित है। इस पद पर कांग्रेस की ओर से उर्गम वार्ड से सर्वाधिक मतो से विजयी हरीश परमार ने नामांकन दाखिल किया जबकि भजपा की ओर से सलूड-डुंग्रा वार्ड से निर्विरोध रही मीना रावत ने अपना पर्चा दाखिल किया। इसी प्रकार ज्येष्ठ प्रमुख पद के लिए तपोवन वार्ड से विजयी हुई प्रतिमा देवी एवं ढाक वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित महाबीर ंिसह ने तथा कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए सेलंग वार्ड से विजयी रहे संतोष लाल व पांडुकेश्वर वार्ड से विजयी रही दीपा देवी ने नामांकन किया।











