प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए एनटीपीसी तपोवन व सीआईएसएफ ने बृहद वृक्षारोपण कर भंग्युल ग्राम निवासियों के साथ वन महोत्सव मनाया। ग्राम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों के साथ ही छात्र.छात्राओं ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी श्री आर पी अहिरवार और सी आई एस एफ सहायक कमांडेट श्री आर पी पाठकए आई टी बी पी के हिमबीर, वन विभाग की रेंज अफसर चेतना कांडपाल एवं ग्राम प्रधान रोशनी देवी ने भी पौधा रोपण कर विद्यार्थियों महिलाओं एवं ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
इस वन महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री अहिरवार ने विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा की श् हमें हर वर्ष अपने आस पास छायादारए फलदार पेड़ लगाने चाहिए जो हमें आक्सीजन प्रदान करते है। हर वृक्ष जीवन में हमें कुछ न कुछ जरूर देता है। एनटीपीसी भारत सरकार की इस पहल पर सभी के सहयोग से वृक्षों के संरक्षण में अपना योगदान देना चाहता है। उन्होंने इस महोत्सव को सफल बनाने में भंग्युल ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन, सीआईएसएफ यूनिट, आईटीबीपी एवं वन विभाग का धन्यवाद किया।