रुद्रप्रयाग। कोविड पाजीटिव बृद्ध महिला की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सेे सुदूर गाँव औरिंग के दिब्यांग, बुजुर्ग टीकाकरण से आज भी बंचित हैं, ग्रामीणों का जीवन संकट में है।
विकास खंड. अगस्तमुनि के सीमान्त गाँव औरिंग में लगभग 14 दिन पहले एक कोविड पाजीटिव महिला की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण केन्द्र भीरी दूर होने से दिब्याग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग पैदल जाने में असमर्थ होने के कारण कोविड टीकाकरण से बंचित हैं। गाँव में आज भी 4 कोरोना पाँजीटिव हैं, उनमें से भी कुछ परिवार के बुजुर्गों का टीकाकरण नहीं हुआ है, जिससे गाँव के दिब्यांग, बुजुर्गों का जीवन खतरे में है । नरेन्द्र सिंह कण्डारी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड जिला. रूद्रप्रयाग-चमोली का कहना है कि यथाशीघ्र स्वास्थ्य विभाग इन लोगों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें।












