देहरादून। एक लंबी जद्दोजहद के बाद पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस में शामिल होने की इस औपचारिकता के बाद उन्हें कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची में नरेंद्रनगर से प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा, ऐसा माना जा रहा है।
नरेंद्रनगर सीट से भाजपा का टिकट सुबोध उनियाल को मिलने के बाद ओम गोपाल रावत ने भाजपा छोड़ दी थी। उन्होंने अपने को जनता का उम्मीदवार बताते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनके संपर्क में थे, उन्होंने ओम गोपाल रावत को मनाकर कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए राजी कर लिया। कांग्रेस का प्रीतम सिंह गुट हिमांशु बिलल्वाण को नरेंद्रनगर से चुनाव लड़ाना चाहता था। संभव है कि ओम गोपाल रावत की ज्वाइनिंग में विलंब की वजह यह खींचातान रही हो।
कांग्रेस में शामिल होते ही ओम गोपाल रावत भाजपा पर हमलावर हो गए। उन्होंने भाजपा को कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने वाली और वायदे को भूल जाने वाली पार्टी करार दिया।