रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज सावन के पहले सोमवार को झमाझम बारिश के साथ शिवालयों मे भक्तो की भारी भीड़ उमड़ रही है।
आपको बता दे कि जनपद रुद्रप्रयाग के दूरस्थ क्षेत्र सेम-कोठगी मे अलकनन्दा नदी के किनारे पंचमुखी महादेव का सुन्दर मंदिर स्थापित है,पंचमुखी महादेव का जनपद रुद्रप्रयाग मे यह अकेला मंदिर है। यहॉ पर दूर-दूर से लोग जल चढ़ाने,पूजा-पाठ,जप के लिए पहुँचते है, साथ ही यह मंदिर एकान्त व सुन्दर रमणीक स्थल पर है।

मान्यता है कि आदि काल से यहॉ पर पंचमुखी महादेव विराजमान है,पहले यह मंदिर छोटा था, मगर धीरे-धीरे यहॉ पर स्थानीय जनप्रतिनिधियो, विधायक,एंव स्थानीय गाँवो के लोगों ने दान देकर इस मंदिर को बडा आकर देकर ओर सुशोभित बना दिया है। बुद्धिजीवीयों व बड़े बुजुर्गो की माने तो सावन के पवित्र माह मे जो लोग यहॉ पर पंचमुखी महादेव मे जप-हवन,पूजा वेलपत्र चढाते है उनकी मनोकामनाए पूर्ण होती है,ओर पंचमुखी महादेव भक्तो को फलदायी आशीर्वाद देते है।
सेम-कोठगी पंचमुखी महादेव मे तल्ला नागपुर,के दर्जनों गाँवो से लोग पूजा-अर्चना के लिए यहॉ पर पहुचते है। महिलाओ की सावन माह मे विशेष आस्था एंव भीड़ मंदिर मे रहती है। आज पहला सावन का पर्व होने के कारण पंचमुखी महादेव मे जल चढ़ाने के लिए भक्तओ का आने का शिलशिला जारी है। हालाकि आज देर-रात्रि से लगातार बारिश जारी है,मगर महादेव के भक्तो के उत्साह/भक्ति मे कोई कमी नही दिखी। वही स्थानीय कुल पण्डितो व लोगों का कहना है कि यहॉ पर स्वच्छता एंव पवित्रता का विशेष महत्व रहता है। सुन्दर,फलदार पेड़ो, व जंगल के बीच एकान्त मे बसा पंचमुखी महादेव के प्रांगण मे आकर मन शांत हो जाता है।












