एसएसपी अल्मोड़ा का साईबर अपराधियों पर सख्त रूख बैंक अधिकारी के नाम से ओटीपी मांगकर रुपये ठगी करने वाले एक व्यक्ति आया अल्मोड़ा पुलिस की गिरफ्त में एसएसपी अल्मोड़ा ने जनता से की सावधानी बरतने व जागरूक रहने की अपील
साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने पर डायल करें 155260 हेल्पलाइन नम्बर
अल्मोड़ा: दौलत सिंह पुत्र बचे सिंह निवासी ग्राम वेतनधार पो0देघाट तहसील स्याल्दे द्वारा दिनांक- 30.04.2018 को राजस्व क्षेत्र पयलगांव स्याल्दे.में मु0अ0सं0- 01/2018 धारा 420 ipc व 66/66सी आई टी एक्ट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एकाउन्ट न0 एटीएम, ओटीपी धोखे से जानकारी प्राप्त कर 3,0000 रु की धोखाधड़ी किये जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त मुकदमें को राजस्व क्षेत्र से स्थानान्तरित कर रेगुलर पुलिस को किया गया था।
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर अपराधियों तक पहॅुचने हेतु विवेचक थानाध्यक्ष द्वाराहाट, अजय लाल साह एवं सर्विलांस टीम को सर्तक करते हुए करते हुए शीघ्र गिरफ्तार के निर्देश दिये गये। साईबर सेल अल्मोड़ा की सहायता से अज्ञात आन लाईन फ्राड करने वाले का पता लगाते हुएं गत 27.06.2021 को जिला गिरिडीह झारखंड से अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र विनोद राम निवासी बेलाटाड़ बद्धीहा थाना व जिला गिरीडीह झारखंड से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान में साइबर अपराधियों ने भी विभिन्न सोशल साइट्स पर अपना संक्रमण तेजी से फैला रहे हैं, आपकी जरा-सी असावधानी आपको धोखाधड़ी का शिकार बना सकती है और आपकी मेहनत की कमाई क्षणभर में बर्बाद हो सकती है।