फोटो- उद्योग मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देते व्यापार संगठन के प्रदेश पदाधिकारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। प्रांन्तीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारिक प्रतिष्ठान नियमित रूप से खोले जाने व चारधाम यात्रा को शुरू कराने की मांग को लेकर उद्योग मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया।
प्रांन्तीय उद्योग ब्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंण्ड के अध्यक्ष नवीन वर्मा व सरंक्षक अनिल गोयल के नेतृत्व मे ब्यापारी पदाधिकारियो के एक शिष्ठ मंण्डल ने देहरादून मे राज्य के उद्योग मंत्री गणेश जोशी से भेंट कर उन्हें विगत दो वर्षो को कोविड के कारण व्यापारियों को हो रहे आर्थिक नुकसान की विस्तार से जानकारी देते हुए ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि संपूर्ण प्रदेश मे कोरोना संक्रमण खत्म होने के कगार पर है,इसलिए पूरे प्रदेश के बाजार अपने सामान्य ब्यवहार की ओर बढे इसके लिए अब सुबह 9बजे से सांय 8बजे तक बाजारो को खुले रखने ब्यवस्था किया जाना नितान्त आवश्यक है।
ज्ञापन मे यह भी कहा गया है कि पूरे प्रदेश के बाजारो की जीवन रेखा ’’यात्रा’’ पर निर्भर है, जो पिछले दो वर्ष से समाप्त ही है,जिसके कारण समस्त ब्यापारी, ब्यापार पर आश्रित कर्मचारी व उनके परिवारों का जीवन यापन करना दूभर हो गया है। ज्ञापन मे चारधाम यात्रा को तत्काल खोले जाने की मांग की गई है। ज्ञापन मे ब्यापारियांे की सुरक्षा के दृष्टिगत टीकाकरण की अलग से ब्यवस्था किए जाने की भी मांग की गई है।
उद्योग मंत्री गणेश जोशी से मिलने वालो मे प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा व संरक्षक अनिल गोयल के अलावा प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा, बरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सेमवाल, व संयृक्त मंत्री दिनेश डोभाल शामिल थे।