सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जैसा कि आप सभी को पता है कि हमारे राज्य उत्तराखण्ड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। हमारे यहां इस देवभूमि में आने वाले हर किसी का पूर्ण मनोयोग से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया जाता है। परन्तु कुछ लोग ऐसे होते हैं, चाहे वे बाहर से आए हैं या फिर यहीं के रहने वाले हैं, हमारे धार्मिक स्थलों, संगम स्थलों, पर्यटक स्थल या कहीं पर भी कूड़ा-करकट इत्यादि फैला देते हैं या फिर पार्टी के नाम पर हुड़दंग करते हैं या कहीं पर भी बैठकर शराब-नशे का सेवन करते हैं। अब ऐसे लोगों पर उत्तराखंड पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

इस प्रकार का कृत्य करने वालों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के इरादे से ऑपरेशन मर्यादा प्रारम्भ किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य यही है कि आप जहां पर भी आएं और रहें अपनी मर्यादा में रहें।
किसी भी प्रकार का हुड़दंग या अव्यवस्था फैलाने पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम, दंड प्रक्रिया संहिता, कूड़ा फेंकना प्रतिषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा भी इस सम्बन्ध में जनपद रुद्रप्रयाग के सभी थाना प्रभारियों को जनपद के इसी प्रकार से धार्मिक स्थलों, विभिन्न नदियों की संगम स्थली, पर्यटक स्थलों, सुरम्य एवं रमणीक स्थलों पर हुड़दंग व अव्यवस्था फैलाने या गन्दगी करने वालोंए शराब इत्यादि का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इन स्थलों पर नियमित रूप से गस्त पैट्रोलिंग इत्यादि किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद रुद्रप्रयाग के सभी थानाध्यक्षों द्वारा अपने क्षेत्र के ऐसे स्थलों पर भ्रमण किया गया है तथा हुड़दंग मचाने व अव्यवस्था फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अलकनंदा नदी के किनारे 8 व्यक्ति जो कि नदी किनारे शराब पीने के बाद हुड़दंग मचा रहे थे, के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानात्मक कार्यवाही की गई है। स्थान कुंड क्षेत्र में भी इसी प्रकार से हुड़दंग मचाने वाले 3 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। दिनांक 21 जुलाई 2021 को भी कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अलकनंदा. मंदाकिनी संगम स्थली पर 5 लोगों का चालान किया गया था। अब तक कुल 16 व्यक्तियों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया है। इसी प्रकार से जनपद के अन्य मंदिरों, अन्य संगम स्थली एवं पर्यटक स्थलों पर भी पुलिस द्वारा गश्त भ्रमण किया गया, जहां इस प्रकार की गतिविधियां सामने नहीं आई हैं।

ऑपरेशन मर्यादा के सम्बन्ध में जनपद पुलिस आम जनमानस से भी सहयोग की अपेक्षा करती है तथा अपेक्षा करती है कि ऐसे अवांछित तत्व जो कि माहौल खराब करते हैं उनके सम्बन्ध में सूचना नजदीकी थाना चौकी में दे सकते हैं, ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सके। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।












