ज्योतिर्मठ, 08 अगस्त।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ का एडुसैट सभागार शुक्रवार को एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना जब पाकिस्तान के द्वारा 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष भारतीय नागरिकों के साथ किये गए अमानवीय नरसंहार का बदला लेने के लिए भारत की बहादुर फ़ौज के द्वारा 7 से 10 मई तक चलाये गए *ऑपेरशन सिंदूर* पर भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड( गढ़वाल स्काउट्स) के लेफ्टिनेंट साजिन मैथयूज ने ऑपेरशन सिंदूर के बारे में व्याख्यान और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से विस्तार से युवाओं समझाया और उन्हें भारतीय सेना के देशप्रेम, बलिदान और अभूतपूर्व पराक्रम की परंपरा से परिचित कराया।
लेफ्टिनेंट मैंथयूज ने भारतीय सेना के इतिहास का अवलोकन कराते हुए कहा कि आधुनिकतम हथियारों और रणकौशल के साथ आज भारतीय जल, थल और वायुसेना एक साथ बड़ी से बड़ी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है, और इसका सबसे नवीनतम प्रमाण ऑपेरशन सिंदूर है। उन्होंने महाविद्यालय के युवा विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने करियर के लिए भारतीय सेना का चयन करें और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं।
महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने सेना की टीम का स्वागत किया। कार्यक्रम में आईबेक्स ब्रिगेड( गढ़वाल स्काउट्स) ने ऑपेरशन सिंदूर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर नायब सूबेदार गोविंद सिंह, राइफलमैन दीपक नौटियाल, राइफलमैन पंकज चौहान , राइफलमैन देवेंद्र सिंह और अग्निवीर अनिल के अलावा महाविद्यालय में एनसीसी के प्रभारी डॉ.राजेन्द्र सिंह, डॉ. रणजीत मर्तोलिया और वरिष्ठ सहायक रणजीत सिंह सहित एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवक और अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. चरणसिंह केदारखंडी ने महाविद्यालय परिवार की ओर से भारतीय सेना का आभार प्रकट किया।