हमारे पथप्रदर्शक, हिमालयपुत्र, देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व महामहिम राज्यपाल परम आदरणीय श्री Bhagat Singh Koshyari जी को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार हेतु नामित किए जाने पर कोटि-कोटि नमन सहित हार्दिक बधाई एवं अशेष शुभकामनाएँ।
यह सम्मान आपके आजीवन अविवाहित रहकर समाज के प्रति किए गए त्याग, तपस्या और नि:स्वार्थ समर्पण का सजीव प्रतीक है। आपने अपने सम्पूर्ण जीवन को जनसेवा और समाजसेवा के उच्च आदर्शों को समर्पित कर दिया। व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं से ऊपर उठकर राष्ट्र और समाज को ही अपना परिवार मानना, आपकी तपस्वी जीवन-यात्रा का अनुपम उदाहरण है।
यह केवल एक सम्मान नहीं, बल्कि राष्ट्र द्वारा जनसेवा, तप, त्याग और मूल्यों से परिपूर्ण जीवन को दिया गया वंदन है। आदरणीय कोश्यारी जी का सादा जीवन, उच्च विचार, अनुभवों से उपजा मार्गदर्शन और जनहित के प्रति उनका आजीवन समर्पण हम सभी उत्तराखण्डवासियों के लिए दीपस्तंभ के समान है।
यह गौरवपूर्ण क्षण सम्पूर्ण देवभूमि के प्रत्येक नागरिक के हृदय को गर्व, कृतज्ञता और प्रेरणा से भर देता है। ईश्वर से कामना है कि उनका स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन यूँ ही हम सभी को राष्ट्रसेवा के पथ पर प्रेरित करता रहे।
आपका जीवन हम सभी के लिए यह संदेश देता है कि सच्ची सेवा वही है, जिसमें स्वार्थ नहीं, केवल समर्पण और कर्तव्यबोध हो। देवभूमि ही नहीं, सम्पूर्ण राष्ट्र को एवं अन्डोला।परिवार को आप पर गर्व है











