रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली। विकासखंड नारायणबगड़ के अंतर्गत गंडीक-कफोली मोटर सड़क पर मलुवे की चपेट में आ कर नलगांव के एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई हैं। राजस्व पुलिस ने शव को मलुवे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर सांय नलगांव निवासी 55 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र नारायण सिंह अपने घर नलगांव गड़ीक, कफोली मोटर सड़क से जा रहा था कि अचानक से सड़क से मलुवा गिरने लगा जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक मय राजस्व कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।











