डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर डोईवाला के जौलीग्रांट क्षेत्र स्थित पाल मोहल्ले की जनता ने पाल मोहल्ला चौक का नाम बदलकर अहिल्याबाई चौक रख दिया है। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल व नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से अहिल्याबाई चौक का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि रानी अहिल्याबाई एक महान समाज सुधारक और उत्कृष्ट शासिका थीं। उन्होंने समाज हित में अनेक कार्य किए। उनके योगदान को स्मरण करते हुए चौक का नामकरण उनके नाम पर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इस दौरान सभासद अरुण सोलंकी, आदेश पावर, केतन गुप्ता, सौरव पाल, प्रवीन पाल, अजय पाल,अंकुर पाल, सोनू गोयल, विशाल क्षेत्री, मनिंदर सिंह आदि थे।