फोटो-शपथ ग्रहण करते पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र्र पवांर व सभासदगण।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ।
यहाॅ गाॅधी मैदान मे पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी की मौजूदगी मे नगर पालिका जोशीमठ के निर्वाचित अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार व सभी नौ वार्डो के सभासदो ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने अध्यक्ष एंव सभासदों को शपथ दिलाई।
सभासदो मे शपथ ग्रहण करने वालो मे गाॅधी नगर वार्ड से दिक्का देवी, मारवाडी वार्ड से प्रदीप भटट, लोअर बाजार बार्ड से गौरव नंबूरी, सिंहधार वार्ड से नितिन ब्यास, मनोहर बाग से आरती उनियाल, अपर बाजार-डाडौ से अमित सती, सुनील वार्ड से कल्पेश्वरी परमार, परसारी से बच्ची देवी मर्तोलिया, व रविग्राम वार्ड से समीर डिमरी है। इस नव निर्वाचित पालिका बोर्ड मे दो सभासद कांग्रेस के , चार सभासद भाजपा के तथा तीन निर्दलीय सभासद चुनाव जीत कर आऐ है।
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि चुनाव के बाद पूरे नगर के लोग एकजुट होकर नगर के विकास मे सहयोग करेगे ऐसी अपेक्षा है। उन्होने सत्ता पक्ष के लोगो से सीमांत नगर पालिका जोशीमठ के चहुॅमुखी विकास मे भागीदार बनते हुए शासन स्तर से नगर के लिए विकास योजनाओ के क्रियान्वयन मे भरपूर सहयोग दिए जाने की अपील की। पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनावो के दौरान उनके द्वारा यदि कुछ गलत शब्दो का इस्तेमाल हुआ हो तो वे इसके लिए क्षमा चाहते है।
शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले संबोधन मे नव नियुक्त पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवांर ने कहा कि वे इससे पूर्व इस पालिका मे बतौर सभासद कार्य कर चुके है। और इस नगर के विकास मे वे सभी का मार्गदर्शन लेगे और सबकी सहमति से ही विकास कार्यो को आगे बढाया जाऐगा। उन्होने कहा कि वे हर तीन माह मे वार्डो मे बैठक आयोजित कर वार्डो की समस्याओ की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेगे। पालिकाध्यक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह मे मौजूद सभी लोगो का आभार जताते हुए नगर के विकास मे सहयोग व सुझाव की अपेक्षा की।
समारोह मे पर्वू पालिकाध्यक्षगण लक्ष्मी लाल शाह, रामकृष्ण सिह रावत, माधवी सती, ऋषि प्रसाद सती, रोहणी रावत के अलावा क्षेत्र प्रमुख प्रकाश रावत, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिह राणा,, नगर पालिका के पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण,,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष हरीश भंडारी, नगर अध्यक्ष रोहित परमार, विक्रम सिंह भुज्वाणं, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी सहित नगर के गणमान्य नागरिक , पूर्व सभासद व विभिन्न दलो के प्रतिनिधि मौजूद थे।
समारोह मे बयोबृद्ध पंडित महीधर बहुगुणा, के अलाव पूर्व पालिकाध्यक्षों, व पूर्व ईओ सहित अनेक लोगो को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन नगर पालिका के ईओ एसपी नौटियाल व कांग्रेस नेता कमल रतूडी ने संयुक्त रूप से किया।