डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होना है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुँचकर अपने समर्थन में माहौल बनाने में जुटे हैं। डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत माजरी ग्रांट सीट पर कुल 9714 मतदाता हैं, जिनमें 5026 पुरुष और 4688 महिलाएं शामिल हैं। इस बार यह सीट अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित है। ग्राम सभा माजरी ग्रांट से प्रधान पद की उम्मीदवार, शिक्षित, योग्य, कर्मठ और ईमानदार किरन पाल को आमजन का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। प्रधान पद की उम्मीदवार किरन पाल ने कहा कि समय के साथ आने वाली नई समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाकर हर पात्र लाभार्थी तक उसका लाभ पहुँचाया जाएगा। बढ़ते अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सभी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए वे तत्पर हैं। जनता से अपील करते हुए किरन पाल ने कहा अपने अमूल्य वोट और समर्थन से मुझे भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने बताया कि मतपत्र में उनका चुनाव चिह्न ‘अनाज की बाली’ प्रथम स्थान पर अंकित होगा, जिस पर मतदाता मुहर लगाएं। गौरतलब है कि वर्ष 2014 से 2019 तक किरन पाल इस पद पर पहले भी प्रधान रह चुकी हैं। उनके पश्चात उनके पति अनिल पाल ने भी माजरी ग्रांट से प्रधान पद पर जीत दर्ज की थी। किरन पाल ने कहा कि उन्होंने जनता के बीच रहकर क्षेत्र का विकास किया है। निवर्तमान प्रधान अनिल पाल ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता की सेवा के लिए सदैव तत्परता दिखाई। उनके पिछले कार्यकाल के अनुभव के साथ काम करने से विकास कार्यों को और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि बीते पाँच वर्षों में विकास के लिए संघर्ष किया गया और उनके प्रयासों के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 में माजरी ग्रांट को पूरे उत्तराखंड की इकलौती पंचायत के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए विरोध और बाधाओं के बावजूद उन्होंने गांव की जमीन बचाने के लिए प्रयास किए और क्षेत्र में एक लाइब्रेरी का निर्माण कराया, ताकि युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान सड़क निर्माण, हर गली में पथ प्रकाश, सिंचाई सुविधा, शौचालय निर्माण, आवास, पेंशन, नलकूप निर्माण और स्वच्छता जैसे कई जनकल्याणकारी कार्य किए, जिनका लाभ आमजन को मिला।