डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने बैठकों का दौर जारी कर दिया है। डोईवाला ब्लॉक अंतर्गत माजरी ग्रांट तृतीय सीट से पार्टी ने जिला पंचायत पद का प्रत्याशी अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप कौर को बनाया है। विधायक बृजभूषण गैरोला में कार्यकर्ताओं को कहा कि सभी को एक जुटता के साथ चुनाव में कार्य करना है। चुनाव परीक्षक प्रभारी अनुराधा वालिया ने कहा कि जिस तरह कार्यकर्ताओं ने लोकसभा विधानसभा और नगर पालिका की सभी सीटों पर परचम लहराया है इस बार जिला पंचायत की सीट जीत कर एक नया इतिहास रचाएंगे I जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति का गठन कर दिया गया है सभी को जो दायित्व मिले हैं दायित्व का पूरी तरह से निर्वहन करना है। जिससे सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, चुनाव प्रभारी विनय कंडवाल, चंद्रभान पाल, करन बोहरा, जरनैल सिंह, राजकुमार राज आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।