प्रकाश कपरूवाण
चमोली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत क्षेत्र पंचायत प्रमुख, कनष्ठि व ज्येष्ठ उप प्रमुख तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु नियुक्त सभी रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं जोनल मजिस्ट्रेट्स को चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। क्षेत्र पंचायत प्रमुख एव उप प्रमुख पदों के लिए 06 नवंबर तथा जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद हेतु 07 नवंबर को मतदान एवं मतगणना होगी।
जिला मजिस्ट्रेट-जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में आरओ, एआरओ एवं जोनल मजिस्ट्रेट को क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के प्रमुख पदों पर निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन, नाम वापसी, मतदान एवं मतगणना कार्यो के बारे प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत प्रमुख पदों के निर्वाचन में बहुत सावधानी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने तथा निर्धारित चैकलिस्ट के अनुसार नामांकन पत्रों की जाॅच एवं मतगणना का कार्य संपन्न कराने को कहा। रिटर्निंग आफिसरों को निर्वाचन के दौरान नाम निर्देशनए मतदान एवं मतगणना कार्यो की पूरी वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाम निर्देशन के दौरान सभी प्रत्याशियों को मतदान एवं मतगणना के लिए आयोग के दिशा निर्देशों की एक काॅपी भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने को कहा, ताकि बाद में नियमों एवं जानकारी के अभाव में किसी प्रकार के विवाद की स्थिति न रहे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अनुपाती प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होगाए जिसमें गुप्त मतदान कराया जाएगा। दो प्रत्याशियों को बराबर मत होने पर पर्ची डाली जाएगी और जिस प्रत्याशी के नाम से पर्ची निकलेगी उसे हारा हुआ घोषित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक यशंवत सिंह चैहान ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदान कक्ष में मोबाइलए कैमरा आदि सामानए जिससे मतदान की गोपनीयता भंग हो सकती है, प्रतिबंन्धित रहेगा। कहा कि आदर्श आचार संहित प्रभावी है और किसी भी प्रत्याशी को विजय जुलुस निकलाने के लिए भी संबधित आरओ से अनुमति लेनी आवश्यक होगी।
सीडीओ-उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे एवं अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया ने निर्वाचन प्रक्रिया के बारे जानकारी देते हुए गोपनीय मतदान हेतु बेहद सर्तकता बरतने को कहा। बताया कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख के लिए सफेद रंग का मतपत्र होगाए जबकि ज्येष्ठ उप प्रमुख के लिए पीला व कनष्ठि उप प्रमुख के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र रहेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भी सफेद रंग तथा उपाध्यक्ष के लिए पीले रंग का मतपत्र रहेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी की मुहर व हस्ताक्षर वाले मतपत्र ही मान्य होंगे। सदस्यों को मतदान के लिए निर्धारित रंग की स्याही वाला पैन से ही मतदान करना होगा। अन्य किसी पैन या स्याही या निशान पाए जाने पर मतपत्र रद्व किए जाएंगे। उन्होंने मतगणना कार्यो की भी भंली भांति जानकारी रखने को कहा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी एपी डिमरी तथा मास्टर ट्रेनर केसी पंत ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर निर्वाचन के संबध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान नाम निर्देशन, नाम वापसी मतदान एवं मतगणना कार्यो के बारे में पूरी जानकारी दी गई और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम किशन सिंह नेगी, एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, एसडीएम बुशरा अंसारी, एसडीएम देवानंन्द शर्मा, एसडीएम वैभव गुप्ता, पीडी प्रकाश रावत, जीएम डीआईसी डाण् एमएस सजवाण, डीडीओ एसके राॅय, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड आदि सहित सभी आरओ, एआरओ व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
बता दें कि जिले में विकासखण्ड जोशीमठ में 23, दशोली में 29, घाट में 30, कर्णप्रयाग में 31, पोखरी में 25, गैरसैंण में 40, थराली में 23, नारायणबगड में 25 तथा देवाल में 20 सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख के निर्वाचन हेतु मतदान करेंगे। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव हेतु 26 जिला पंचायत सदस्य मतदान करेंगे।











