पर्यावरण संवर्द्धन, पर्यटन एवं विकास मेला, नंदासेंण: दूसरे दिन के आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ सफल आयोजन
नंदासेंण में चल रहे पर्यावरण संवर्द्धन, पर्यटन एवं विकास मेले का दूसरा दिन, कई रोमांचक प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। इस दिन के मुख्य आकर्षणों में 400 मीटर दौड़, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, ग्राम स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता, एवं विद्यालय स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता शामिल रहे, जिनमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मेले का औपचारिक उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि, जलागम परिषद के उपाध्यक्ष श्री रमेश गड़ियां ने उपस्थित सभी दर्शकों और प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन और स्थानीय संस्कृति के संवर्द्धन की दिशा में मेले की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। श्री गड़ियां ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलता है, बल्कि हमारी पारंपरिक कला एवं संस्कृति को भी संरक्षण मिलता है।
डांडा मज़्याडी के सांस्कृतिक दल द्वारा प्रस्तुत “सौंरा भौंरा” नाट्य कार्यक्रम ने भी दर्शकों का मन मोह लिया और इसे लोगों ने खूब सराहा।
यह मेला क्षेत्र के विकास, सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा, और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने का माध्यम बना हुआ है। स्थानीय विद्यालयों और युवाओं के लिए आयोजित इन गतिविधियों ने लोगों में उत्साह और उमंग भर दी है।मेला अध्यक्ष विनोद नेगी, केदारदत नैथानी, विनोद मलाई,रेवत नेगी, अशोक चौधरी आदि