गरूड़-12-सितंबर: आज यहां उत्तराखंड क्रांति दल गरूड़ ब्लाक इकाई की बैठक लाल फुल पुरानी बाजार गरुड़ मैं संपन्न हुई बैठक में दल के केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी, बागेश्वर जनपद के सह प्रभारी व केन्द्रीय सचिव नरेन्द्र अधिकारी भी उपस्थित रहे बैठक में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता किसान संगठन संयुक्त मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कत्यूरी ने दल की सदस्यता ग्रहण की पूर्व प्रधान मटेना रणजीत लाल ने भी उक्रांद की सदस्यता ली इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है और उत्तराखंड क्रांति दल ही अब एक उम्मीद है उक्रांद कार्यकर्ताओं को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है और पहाड़ को बचाने के लिए उत्तराखंड राज्य आंदोलन की तर्ज पर जनता को पहाड़ के बिकास के लिए एक जुट करना है।
राज्य बनने के 21वर्ष बाद भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार,कृषि के क्षेत्र में भाजपा कांग्रेस की सरकारों ने कोई कार्य नहीं किया ये केवल खोखले नारों से सत्ता की अदला-बदली करते रहे हैं इस सिलसिले को तोड़ना जरूरी है तभी राज्य और क्षेत्र का बिकास संभव है बैठक उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानन्द डालाकोटी, केन्द्रीय सचिव बागेश्वर प्रभारी नरेन्द्र अधिकारी ,विनोद पांडे, चंद्र शेखर जोशी, चंदनसिंह नेगी, कैलाश तिवारी,उमा आर्या राजेंद्र प्रसाद कत्यूरी, रणजीत आर्या,शंकर जोशी उमा आर्या आदि उपस्थित थे।