थराली से हरेंद्र बिष्ट।
एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के तहत देवाल में कोरोनावायरस का बम फटा है। यहां पर एक साथ 22 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत बढ़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल के द्वारा कई लोगों के सेंपल लेकर आरटीपीएस के लिए भेजे गए थे, जिनमें से देवाल ब्लाक मुख्यालय के आसपास के 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सहजाद अली ने इस की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी का इलाज शुरू किया जा रहा है और उन्हें होम आइसोलेट रहने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की चल रही तीसरी लहर में पिंडर घाटी में एक साथ इतनी बढ़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की संख्या सामने आने से पूरे क्षेत्र में कोरोना को लेकर दहशत छाने लगी है।