रिपोर्ट – ईश्वर राणा
चमोली/गौचर: निदेशक नन्दा देवी बायस्पेयर रिजर्व उतराखण्ड श्री निशान्त वर्मा के द्वारा वन पंचायत भट्टनगर में चलाये जा रहे मिशन हरियाली ही हरियाली क्षेत्र का निरीक्षण व हरेला पर्व के तहत केदार नाथ वन्य जीव प्रभाग की धनपुर रेंज भट्ट नगर वन पंचायत में हरेला कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया, निदेशक द्वारा हरेला वन की सुरक्षा तथा फलदार, चारा पत्ती के पौधों के रोपण करने के निर्देश दिए गए साथ ही स्थानीय लोगों को वनों की सुरक्षा हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए गए
संरक्षक मिशन हरियाली ही हरियाली सदस्य वन पंचायत भट्टनगर गौचर हरीश नयाल ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमारा मिशन 2020 से शुरू हुआ, हमारे युवाओं द्वारा तीन सौ से अधिक बृक्षारोपण किया गया है, और हमारा मिशन हरियाली ही हरियाली निरंतर चलता रहेगा, इस अवसर पर समस्त ग्राम वासी भट्टनगर, गौचर मौजूद थे।











