डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत डोईवाला विकासखंड की ग्राम पंचायत मारखम ग्रांट में निवासरत 124 लाभार्थियों को पक्की मकान की सौगात मिली है।
मंगलवार को पंचायत घर प्रेमनगर बाजार में हुए गृह प्रवेश कार्यक्रम में विधायक बृजभूषण गैरोला द्वारा लाभार्थियों के आवास पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र, घर सामग्री के लिए खाते में छह हजार, आवास की चाबी और मिठाई वितरित करते हुए बधाई दी गई।
उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है इसका लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि सभी पात्र लोगों को आवास की सुविधा से लाभान्वित किया जाए।
ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम मोदी की दूरगामी सोच का नतीजा है कि प्रत्येक पात्र लोगों को आवास से लाभान्वित किया जाए। इस योजना के अंतर्गत धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी, अपर खंड विकास अधिकारी उर्मिला बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भंडारी, अवर अभियंता अब्दुल समर, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, जिला महामंत्री राजेंद्र ताड़ियाल, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, जसविंदर सिंह, विक्रम नेगी, कुसुम शर्मा आदि मौजूद थे।