सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
भरतीय संविधान दिवस के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार द्वारा संविधान दिवस मनाया गया, साथ ही संविधान की शपथ ली।

इस अवसर पर पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग, पुलिस लाइन तथा जनपद के सभी थानों पर संविधान दिवस मनाते हुए भारत के संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों का स्मरण करते हुए शपथ ली गयी।
हम भारत के लोग, भारत को एक ;सम्पूर्ण प्रभुत्व.सम्पन्न
समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने
के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को
सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय,
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्मऔर उपासना की स्वतंत्रता,
प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सब में
व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता
और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली
बंधुता बढ़ाने के लिये
दृढ़संकल्प होकर
अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर1949 ई मिति मार्गशीर्ष शुक्ला
सप्तमी, संवत् दो हजार छः विक्रमी को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।













