रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस कार्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे कुक इन्द्र सिंह को भावभीनी विदाई दी गयी। साथ ही इनके द्वारा तकरीबन 40 वर्ष की सेवा पुलिस विभाग को देने के उपरान्त आज अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर पुलिस कार्यालय में इनके द्वारा पुलिस विभाग में कर्तव्य निष्ठताएमेहनत व लगन से दी गयी सेवाओं एवं उनके द्वारा ड्यूटी के दौरान किए गये कार्यों के दृष्टिगत स्मृति चिह्न, पुलिस मुख्यालय/परिक्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।साथ ही उनके सपरिवार स्वस्थ रहने एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गयी।
विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, प्रधान लिपिक, आंकिक, आशुलिपिक सहित पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन का स्टाफ एवं सेवानिवृत्त हो रहे कार्मिक की पत्नी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।